Posts

Showing posts from November, 2024

Love shayari in Hindi लव शायरी इन हिंदी!

Image
 Love shayari in Hindi  1 घड़ी दो घड़ी को आने से क्या फायदा मशरूफियत जताने से क्या फायदा सबको सबकी हकीकत मालूम ही है बहाने पे बहाने बनाने से क्या फायदा 2 फुरसतों के कुछ पल बिताओगे जो तुम इस शाम को पहरेदार बिठा के रखूंगी मैं न वक्त को बीच में आने दूंगी , न काम को 3 𝐋𝐎𝐕𝐄 𝐒𝐇𝐀𝐘𝐀𝐑𝐈 𝐀𝐃𝐇𝐎𝐎𝐑𝐀 𝐏𝐘𝐀𝐑: यहां रौनकें मेरे लिए बनी ही नही ये झूठा ख्याल मुझे सताता रहा 4 जिनकी तलब थी उनसे रहीं दूरियां बहुत मिल रहे हैं वो जिनसे तबियत नहीं मिलती 5 किरदार जो जिया मैंने कुछ इस तरह जानदार हर अंदाज़ लगे अपने लोगों को शानदार चाहे जितनो को ला दो चाहे जितनो को करो तैयार मुझसे हर बार शिकस्त ही मिलेगी उन्हे इतना है खुद पे एतबार अपना और अपनो का नाम आसमां पे कुछ तरह लिख जाएंगे मेरे प्रतिद्वंदी भी मेरी कामयाबी के         नक्शेकदम अपनाएंगे        𝔾𝕆𝕆𝔻 𝕄𝕆ℝℕ𝕀ℕ𝔾            6 दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के वीराँ है मय-कदा ख़ुम-ओ-साग...

Love you in Hindi

 Love shayari in Hindi  He takes care of me just like a thought Whether it is love or not is like a question No one can escape from it even if they want to It seems like it has been woven like a net Can't hide it even if they try Now it is spreading like a riot I have spent only a few days with him It seems like a few years have passed by 2 If you did not seem unfaithful, then it would have been love If you were just crazy about me, then it would have been love Those who cheated by talking to me, If you had done it, then it would have been love Those who spoke hesitantly, If you had not been afraid like this, then it would have been love Those who smiled at the mention of my departure, If tears had filled their eyes, then it would have been love That is why I loved you If you had been friends, then it would have been love 🖤🥀.. 3 𝐋𝐎𝐕𝐄 𝐒𝐇𝐀𝐘𝐀𝐑𝐈 𝐀𝐃𝐇𝐎𝐎𝐑𝐀 𝐏𝐘𝐀𝐑: Don't bring up the topic of what has passed If possible, don't touch my feelings Loneliness bite...

Motivational shayari in English मोटिवेशनल शायरी इन English

1 I want to write thousands of words, I want to write every thing that happened in my heart, I want to write every tear, every emotion, I want to write every night spent in your memories, I want to write you as special in my ordinary life, And finally I want to write your company in my destiny for life...✍️ 🥀🥀🖤 लिखने को तो मैं हज़ारों  अल्फ़ाज़ लिखना चाहता हूँ, मेरे दिल पे जो बीती हर  वो बात लिखना चाहता हूँ, मैं हर वो अश्क हर  वो जज़्बात लिखना चाहता हूँ, तेरी यादें मैं बीती हर  वो रात लिखना चाहता हूँ, अपनी आम सी जिंदगी मैं  तुझे खास लिखना चाहता हूं, और आख़िर मैं अपने नसीब  मैं जिंदगी भर के लिए  तेरा साथ लिखना चाहता  हूँ...✍️ 2 You are not reality, you are desire What I get in my dreams is wealth I am alive because of you I will die if I get time from you How can I leave you my love You are a habit of my life Why do you look in the mirror You are more beautiful than myself The story is about to end You are my last love..🫠🫠❤️ तुम हक़ीक़त नहीं ह...

Sad shayari in Hindi साद शायरी इन हिंदी!

Image
 Sad shayari in Hindi  1 तुम बेवफा ना लगते,तो मोहब्बत होती सिर्फ हम पर मरते, तो मोहब्बत होती उठ के बात कर के धोखा करने वाले अगर हमसे करते, तो मोहब्बत होती हिचकिचा कर ऐसे बात, करने वाले तुम जो यूं न डरते,तो मोहब्बत होती मेरे जाने की बात पर, मुस्कुराने वाले आंसू आंख में भरते,तो मोहब्बत होती इसलिए भी हमने, मोहब्बत की तुमसे तुम जो दोस्ती करते,तो मोहब्बत होती 2 दर्द की हद से गुज़ारे तो सभी जाएंगे जल्द या देर से मारे तो सभी जाएंगे नद्दियां लाशों को पानी में नहीं रखती हैं तैरें या डूबें किनारे तो सभी जाएंगे 3 तू भूल गया हमें, ये हक़ है तेरा, हमने तो तुझसे मोहब्बत की है, ये कसूर था हमारा। तू मसरूफ़ है किसी और की बाहों में, हम आज भी तुझसे वफ़ा निभाने का इंतज़ार करते हैं। 4 Motivational Shayari: चलो कर लें दिलों का सौदा एक बार, मेरी तड़प को तुम भी महसूस कर पाओगे...💔 जो दर्द मैंने सहा है दिल में छुपाकर, शायद तुम भी फिर कभी न भूल पाओगे।❤️‍🔥🌹 लाख चाहे कोई फिर भी मैं वो हो ही नहीं पाती......        बेवज़ह मिलने लगें हैँ अब मुझसे मेरे चाहने वाले...... ✍✍ 5 उनकी...

सफलता के 3 गुरु-मंत्र:

  सफलता के 3 गुरु-मंत्र: 1⃣ ख़ुद को समझना: यदि आपको ये नहीं पता की आप किस काम में ज़्यादा अच्छे है और किस में कम, तो सफलता पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं। 2⃣ धैर्य रखना: लोगों की सबसे बड़ी Problem है कि, ज़्यादातर लोग रातों-रात सफलता पाना चाहते है जबकि सफलता के लिए धैर्य ज़रूरी है। 3⃣ फ़ालतू बातें Ignore करना: लोग आपके बारे में क्या कहते है, इन बातों पर ध्यान मत दीजिए क्योंकि ज़्यादातर लोग आपको ख़ुद से आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते। शस्त्र केवल शरीर को घायल कर सकते है, किन्तु शब्द आत्मा को भी घायल कर देते है, कोशिश करें अच्छा बोलें...  अच्छा सुनें... अच्छा व्यवहार करें... जय श्री कृष्ण 🙏 प्रेम हो तो ऐसा... यदि तुम संसारी लोगों पर 99 उपकार करो पर उनका एक नुकसान कर दो तो वे तुम्हारा मुंह भी देखना पसंद नहीं करेंगे। परन्तु ईश्वर के समक्ष यदि तुम 99 अपराध करो पर 1 कार्य उनकी पसंद का करो तो वे तुम्हारे सब अपराध माफ़ कर देंगे। मनुष्य के प्रेम में और भगवान् के प्रेम में जमीन आसमान का अंतर है। अपने आस पास के लोगो को देखकर एक बात समझ आती है की ज्यादातर मामलों में पैसे की कमी दुख का कारण नह...

बिल गेट्स ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती।

  बिल गेट्स ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती। 🍀 नियम 1 – जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो। 🍀 नियम 2 – लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ। 🍀 नियम 3 – कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो, एक रात में कोई वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनता। इसके लिए अपार मेहनत लगती है। 🍀 नियम 4 – अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा। 🍀 नियम 5 – तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है, किसी को दोष मत दो इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो। 🍀 नियम 6 – तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने निरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है, तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया। 🍀 नियम 7 – सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने मिलता है। कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है, लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहां हारने वाले को ...

Motivational shayari

Image
 नफरत है तो बता कर दिखा इश्क़ हैं तो जता कर दिखा अगर मन नहीं तो मुझसे बात तक मत किया करो अच्छे से जानते है तम्हे फिकर करने का नाटक मत किया करो... तेरी मोहब्बत में वो जादू है, जो रूह को महकाता है, तेरी वफा का साथ, मुझे हर दर्द से बचाता है। तेरे प्यार की चमक से मेरा हर ख्वाब सजता है, तू साथ हो तो मेरा टूटा दिल भी खुद से जुड़ जाता है। ❤️✨😊 नज़रों से देखो तो आबाद हम हैं दिल से देखो तो बर्बाद हम हैं जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं... “लिखने को तो मैं हज़ारों अल्फ़ाज़ लिखना चाहता हूँ, मेरे दिल पे जो बीती हर वो बात लिखना चाहता हूँ, मैं हर वो अश्क हर वो जज़्बात लिखना चाहता हूँ, तेरी यादें मैं बीती हर वो रात लिखना चाहता हूँ, अपनी आम सी जिंदगी मैं तुझे खास लिखना चाहता हूं, और आख़िर मैं अपने नसीब मैं जिंदगी भर के लिएg तेरा साथ लिखना चाहता  हूँ...✍️ कहना क्या हैं देखा जाय तोह हाल सबका समान ही हैं हर इंसान किसी न किसी बात से परेसान जरूर हैं😞 Fb.me/@sachinbathin1 🥀🥀🖤

love shayari in Hindi

रोज़ रोज़ जलते हैं , फिर भी खाक़ न हुए , अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी , बुझ कर भी राख़ न हुए। फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की। अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,                        °°      चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है ! अपनी बाहो में मुझे बिखर जाने दो सांसों से अपनी मुझे बहक जाने दो, दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो...!!! दो ही गवाह थी मेरी मोहब्बत के, *वक़्त और वो* एक गुजर गया, दूसरा मुकर गया। दिल की खामोशी से सांसो के ठहर जाने तक, मुझे याद रहेगा वो अजनबी मेरे मर जाने तक।

इंसान को परखना सीख जाओगे:-•

Image
इंसान को परखना सीख जाओगे:- • किसी की फितरत देखनी हो तो उसे आज़ादी दो • किसी की अच्छाई देखनी हो तो उसकी सलाह लो • किसी की नियत देखनी हो तो उसे कर्जा देकर देखो • किसी के गुण देखने हो तो उसके साथ खाओ • किसी की सोच परखनी हो तो उसपर विश्वास कर के देख लो • किसी का दुख समझना है तो उसको अपना दुख समझाओ Join🔻 @sachinbathin100 ━━━━✧❂✧━━━━ जीवन में जो भी करो, पूरे समर्पण के साथ करो... प्रेम करो तो मीरा की तरह... प्रतीक्षा करो तो शबरी की तरह... भक्ति करो तो हनुमान की तरह... शिष्य बनो तो अर्जुन के समान... और मित्र बनो तो स्वयं कृष्ण के समान... धन से नहीं मन से अमीर बनें, क्योंकि मंदिरों में भले ही स्वर्ण कलश लगे हों, लेकिन नतमस्तक पत्थर की सीढ़ियों पर ही होना पड़ता है…! एक पत्थर लो और एक कुत्ते को मारो, कुत्ता डर के भाग जायेगा। अब वही पत्थर लो और मधुमक्खी के छत्ते पर दे मारो। आपका क्या हाल होगा? पत्थर भी वही है आप भी वही हो, फर्क सिर्फ है एकता का, एकता में ही शक्ति है। हम मे एकता नही होगी तो ना ही हमारा देश बदलेगा ओर ना ही हमारा समाज...