Sad shayari in Hindi साद शायरी इन हिंदी!
Sad shayari in Hindi
1
तुम बेवफा ना लगते,तो मोहब्बत होती
सिर्फ हम पर मरते, तो मोहब्बत होती
उठ के बात कर के धोखा करने वाले
अगर हमसे करते, तो मोहब्बत होती
हिचकिचा कर ऐसे बात, करने वाले
तुम जो यूं न डरते,तो मोहब्बत होती
मेरे जाने की बात पर, मुस्कुराने वाले
आंसू आंख में भरते,तो मोहब्बत होती
इसलिए भी हमने, मोहब्बत की तुमसे
तुम जो दोस्ती करते,तो मोहब्बत होती
2
दर्द की हद से गुज़ारे तो सभी जाएंगे
जल्द या देर से मारे तो सभी जाएंगे
नद्दियां लाशों को पानी में नहीं रखती हैं
तैरें या डूबें किनारे तो सभी जाएंगे
3
तू भूल गया हमें, ये हक़ है तेरा,
हमने तो तुझसे मोहब्बत की है, ये कसूर था हमारा।
तू मसरूफ़ है किसी और की बाहों में,
हम आज भी तुझसे वफ़ा निभाने का इंतज़ार करते हैं।
4
Motivational Shayari:
चलो कर लें दिलों का सौदा एक बार,
मेरी तड़प को तुम भी महसूस कर पाओगे...💔
जो दर्द मैंने सहा है दिल में छुपाकर,
शायद तुम भी फिर कभी न भूल पाओगे।❤️🔥🌹
लाख चाहे कोई फिर भी मैं वो हो ही नहीं पाती......
बेवज़ह मिलने लगें हैँ अब मुझसे मेरे चाहने वाले...... ✍✍
5
उनकी परवाह मत करो जिनका
विश्वास वक्त के साथ बदल जाए
परवाह सदा उनकी करो जिनका
विश्वास आप पर तब भी रहे
जब आपका वक्त बदल जाए
6
Motivational Shayari:
भरोसा न कीजिए कभी
मौसम और इश्क का
गरजते हैं कहीं और तो
बरसते कहीं और हैं…!!
7
Ye dukh alag hai ke main us se dur ho raha hu
Ye gum juda hai ke vo khud mujhe dur kar raha hai
Tere bichhadne pe main likh raha hu gazle
Ye tera gum hai jo mujhe mashhoor kar raha hai...💔🥀
8
जो खोटे सिक्कें नही चलते ....
बाजार में वो कमिया निकाल....
रहे है हमारे किरदार मे
ज़रूरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म...!
9
ये दोस्ती एक चिराग हैं,
इससे जलाए रखना..
इसकी खुशबू को हमेशा महकाए रखना....!
हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए,
बस इतनी जगह दिल में, बनाए रखना....!
@sachinbathin100
10
आप मुझे हर तरह से प्रेरित करते हैं, जिस तरह से आप असीम रूप से टूटते हैं, फिर भी हर दिन मजबूती से खड़े रहते हैं। जिस तरह से वे आपको चोट पहुँचाते हैं, लेकिन आप फिर भी मुस्कुराते हुए सामने आते हैं, हर समय अपने संघर्षों का सामना शालीनता से करते हैं।
11
रोक लेने लायक़ थे वो मर्द जिसने स्त्री के तन से ज्यादा उसके मन से प्रेम किया...!
रोक लेने लायक थे वो मर्द जो तुम्हारे लिए कुछ भी करने को तैयार थे...!
रोक लेने लायक थे वो मर्द जिन्होंने तुम्हें अपनी माँ के बराबर प्रेम किया...!
रोक लेने लायक थे वो मर्द जिन्होंने तुम्हारे लिए पार्वती सी प्रतीक्षा किया...!
रोक लेने लायक थे वो मर्द जिन्होंने तुम से निःस्वार्थ प्रेम किया...!
रोक लेने लायक थे वो मर्द जिन्होंने तुम्हारे प्रेम में बच्चों के जैसे आँसू बहाये...!
Comments
Post a Comment