इंसान को परखना सीख जाओगे:-•

इंसान को परखना सीख जाओगे:-

• किसी की फितरत देखनी हो तो उसे आज़ादी दो

• किसी की अच्छाई देखनी हो तो उसकी सलाह लो

• किसी की नियत देखनी हो तो उसे कर्जा देकर देखो

• किसी के गुण देखने हो तो उसके साथ खाओ

• किसी की सोच परखनी हो तो उसपर विश्वास कर के देख लो

• किसी का दुख समझना है तो उसको अपना दुख समझाओ

Join🔻
@sachinbathin100
━━━━✧❂✧━━━━



जीवन में जो भी करो,
पूरे समर्पण के साथ करो...

प्रेम करो तो मीरा की तरह...
प्रतीक्षा करो तो शबरी की तरह...
भक्ति करो तो हनुमान की तरह...
शिष्य बनो तो अर्जुन के समान...
और मित्र बनो तो स्वयं कृष्ण के समान...


धन से नहीं मन से अमीर बनें,
क्योंकि मंदिरों में भले ही
स्वर्ण कलश लगे हों,
लेकिन नतमस्तक पत्थर की
सीढ़ियों पर ही होना पड़ता है…!





एक पत्थर लो और एक कुत्ते को मारो,
कुत्ता डर के भाग जायेगा।

अब वही पत्थर लो और मधुमक्खी के
छत्ते पर दे मारो। आपका क्या हाल होगा?

पत्थर भी वही है आप भी वही हो,
फर्क सिर्फ है एकता का,
एकता में ही शक्ति है।
हम मे एकता नही होगी तो ना ही
हमारा देश बदलेगा ओर ना ही हमारा समाज...










Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Motivational shayari

सफलता के 3 गुरु-मंत्र: