Love shayari in Hindi लव शायरी इन हिंदी!
Love shayari in Hindi
1
घड़ी दो घड़ी को आने से क्या फायदा
मशरूफियत जताने से क्या फायदा
सबको सबकी हकीकत मालूम ही है
बहाने पे बहाने बनाने से क्या फायदा
मशरूफियत जताने से क्या फायदा
सबको सबकी हकीकत मालूम ही है
बहाने पे बहाने बनाने से क्या फायदा
2
फुरसतों के कुछ पल बिताओगे जो
तुम इस शाम को
पहरेदार बिठा के रखूंगी मैं
न वक्त को बीच में आने दूंगी , न काम को
तुम इस शाम को
पहरेदार बिठा के रखूंगी मैं
न वक्त को बीच में आने दूंगी , न काम को
3
𝐋𝐎𝐕𝐄 𝐒𝐇𝐀𝐘𝐀𝐑𝐈 𝐀𝐃𝐇𝐎𝐎𝐑𝐀 𝐏𝐘𝐀𝐑:
यहां रौनकें मेरे लिए बनी ही नही
ये झूठा ख्याल मुझे सताता रहा
4
जिनकी तलब थी उनसे रहीं दूरियां बहुत
मिल रहे हैं वो जिनसे तबियत नहीं मिलती
5
यहां रौनकें मेरे लिए बनी ही नही
ये झूठा ख्याल मुझे सताता रहा
4
जिनकी तलब थी उनसे रहीं दूरियां बहुत
मिल रहे हैं वो जिनसे तबियत नहीं मिलती
5
किरदार जो जिया मैंने कुछ इस
तरह जानदार हर अंदाज़ लगे
अपने लोगों को शानदार
चाहे जितनो को ला दो चाहे जितनो
को करो तैयार मुझसे हर बार शिकस्त
ही मिलेगी उन्हे इतना है खुद पे एतबार
अपना और अपनो का नाम
आसमां पे कुछ तरह लिख जाएंगे
मेरे प्रतिद्वंदी भी मेरी कामयाबी के
नक्शेकदम अपनाएंगे
𝔾𝕆𝕆𝔻 𝕄𝕆ℝℕ𝕀ℕ𝔾
तरह जानदार हर अंदाज़ लगे
अपने लोगों को शानदार
चाहे जितनो को ला दो चाहे जितनो
को करो तैयार मुझसे हर बार शिकस्त
ही मिलेगी उन्हे इतना है खुद पे एतबार
अपना और अपनो का नाम
आसमां पे कुछ तरह लिख जाएंगे
मेरे प्रतिद्वंदी भी मेरी कामयाबी के
नक्शेकदम अपनाएंगे
𝔾𝕆𝕆𝔻 𝕄𝕆ℝℕ𝕀ℕ𝔾
6
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के7
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
वीराँ है मय-कदा ख़ुम-ओ-साग़र उदास हैं
तुम क्या गए कि रूठ गए दिन बहार के
इक फ़ुर्सत-ए-गुनाह मिली वो भी चार दिन
देखे हैं हम ने हौसले पर्वरदिगार के
दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के
भूले से मुस्कुरा तो दिए थे वो आज 'फ़ैज़'
मत पूछ वलवले दिल-ए-ना-कर्दा-कार के
जीवन में बुराई
अवश्य हो सकती हैं,
मगर जीवन बुरा
कदापि नहीं हो सकता।
जीवन एक अवसर हैं,
▪श्रेष्ठ बनने का।
▪श्रेष्ठ करने का।
▪श्रेष्ठ पाने का।
जीवन वो फूल हैं,
जिसमें काँटे तो बहुत हैं मगर
सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं है..!
अवश्य हो सकती हैं,
मगर जीवन बुरा
कदापि नहीं हो सकता।
जीवन एक अवसर हैं,
▪श्रेष्ठ बनने का।
▪श्रेष्ठ करने का।
▪श्रेष्ठ पाने का।
जीवन वो फूल हैं,
जिसमें काँटे तो बहुत हैं मगर
सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं है..!
8 𝐋𝐎𝐕𝐄 𝐒𝐇𝐀𝐘𝐀𝐑𝐈 𝐀𝐃𝐇𝐎𝐎𝐑𝐀 𝐏𝐘𝐀𝐑:
उसकी इस बात ने हमे सताया है बहुतअहसान उसने अपना जताया है बहुत
जो खो गया उसका करता है वो जिक्र
मगर ये नही बताता कि पाया है बहुत
9
कैसे मनाए ईद कैसे मनाए दीवाली
जिनके बुझे हैं चिराग घर हैं खाली
दो कौर रोटी मयस्सर नही जिनको
खामोश लब और आँख हैं सवाली
भूखे पेट सब्र करे भी तो कोई कैसे
सुनसान है रसोई गुमसुम है थाली
कैसे दूर हों अंधेरे जो फैले हैं हर सू
बता कैसे हो राम-राज्य की बहाली
मुरझा गए हों फूल जिस चमन के
खुश कैसे हो उस चमन का माली🙏
10
बुरा ना मानो होली है यह कह कर
किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था
आज बुरा ना मानो दिवाली है यह
कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया😂
किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था
आज बुरा ना मानो दिवाली है यह
कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया😂
11
औरत तो सिर्फ उम्र छुपाती है
मगर आदमी को तो😔👇
गंजापन,सफेद बाल,तनख्वाह
यहां तक कि लड़कियों के फोन
नंबर भी छुपाने पड़ते है😒😐
मगर आदमी को तो😔👇
गंजापन,सफेद बाल,तनख्वाह
यहां तक कि लड़कियों के फोन
नंबर भी छुपाने पड़ते है😒😐
12
में वही सावला कृष्ण सा
तुम मेरी राधा बनोगी क्या?
में कर्ता इंतजार शिव सा
तुम पार्वती सा प्यार करोगी क्या?
में हूं बनारस की घाट सा
तुम मुझमें बहती गंगा बनोगी क्या?
घूमने का शोक मुझे है बहुत
तुम साथ मेरे केदारनाथ चलोगी क्या?
राधा कृष्ण का भक्त हूं में
तुम साथ में वृंदावन में बैठोगी क्या?
अब हू अधूरा कवि सा में
तुम मेरी पूरी कविता बनोगी क्या?
और हा,पल पल में टूट जाता हू में
तुम मुझे संभाल पाओगे क्या?
कर्ता इश्क मोहब्बत बेहिसाब हू में
तुम मेरी आखरी मोहब्बत बनोगी क्या?
@sachinbathin100
Comments
Post a Comment