Motivational shayari in English मोटिवेशनल शायरी इन English

1


I want to write thousands of words,

I want to write every thing that happened in my heart,

I want to write every tear, every emotion,

I want to write every night spent in your memories,

I want to write you as special in my ordinary life,

And finally I want to write your company in my destiny for life...✍️

🥀🥀🖤


लिखने को तो मैं हज़ारों 

अल्फ़ाज़ लिखना चाहता हूँ,

मेरे दिल पे जो बीती हर 

वो बात लिखना चाहता हूँ,

मैं हर वो अश्क हर 

वो जज़्बात लिखना चाहता हूँ,

तेरी यादें मैं बीती हर 

वो रात लिखना चाहता हूँ,

अपनी आम सी जिंदगी मैं 

तुझे खास लिखना चाहता हूं,

और आख़िर मैं अपने नसीब 

मैं जिंदगी भर के लिए 

तेरा साथ लिखना चाहता  हूँ...✍️


2

You are not reality, you are desire


What I get in my dreams is wealth


I am alive because of you


I will die if I get time from you


How can I leave you my love


You are a habit of my life


Why do you look in the mirror


You are more beautiful than myself


The story is about to end


You are my last love..🫠🫠❤️


तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो

मैं तुम्हारे ही दम से ज़िंदा हूँ
मर ही जाऊँ जो तुम से फ़ुर्सत हो

किस तरह छोड़ दूँ तुम्हें जानाँ
तुम मिरी ज़िंदगी की आदत हो

किस लिए देखती हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूब-सूरत हो

दास्ताँ ख़त्म होने वाली है
तुम मिरी आख़री मोहब्बत हो..🫠🫠❤️


3


In the bond of love's threads,

The world is overflowing with affection,

The truest in the whole world is the love between a brother and a sister,

The little brother says,

Tie a Rakhi dear sister.

The playful shower of Sawan,

Listens to sweet music,

On the drum beats of the clouds,

The earth smiles.

The month of Sawan has come,

Tie a Rakhi dear sister.

The earth made Uncle Moon wear a rainbow Rakhi,

Lightning flashed with happiness,

Rim Jhim ji showered.

May you always be happy,

Tie a Rakhi dear sister. 🥰❤️

Happy Rakshabandhan.


प्रीत के धागो के बंधन में,
स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा,
होता भाई बहन का प्यार,
नन्हे भैया का है कहना,
राखी बांधो प्यारी बहना।

सावन की मस्तीली फुहार,
मधुरिम संगीत सुनती है,
मेघों की ढोल ताप पर,
वसुंधरा मुस्काती है।
आया सावन का महीना,
राखी बांधो प्यारी बहना।


धरती ने चाँद मामा को
इंद्रधनुषी राखी पहनाई,
बिजली चमकी खुशियों से,
रिमझिम जी ने झड़ी लगाई।
राजी ख़ुशी सदा तुम रहना,


राखी बाँधों प्यारी बहना। 🥰❤️


रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।


Comments

Popular posts from this blog

इंसान को परखना सीख जाओगे:-•

Motivational shayari

सफलता के 3 गुरु-मंत्र: