Motivational shayari

 नफरत है तो बता कर दिखा


इश्क़ हैं तो जता कर दिखा

अगर मन नहीं तो मुझसे बात
तक मत किया करो

अच्छे से जानते है तम्हे

फिकर करने का नाटक
मत किया करो...

तेरी मोहब्बत में वो जादू है, जो रूह को महकाता है,
तेरी वफा का साथ, मुझे हर दर्द से बचाता है।
तेरे प्यार की चमक से मेरा हर ख्वाब सजता है,
तू साथ हो तो मेरा टूटा दिल भी खुद से जुड़ जाता है। ❤️✨😊

नज़रों से देखो तो आबाद हम हैं

दिल से देखो तो बर्बाद हम हैं

जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया

फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं...




“लिखने को तो मैं हज़ारों
अल्फ़ाज़ लिखना चाहता हूँ,
मेरे दिल पे जो बीती हर
वो बात लिखना चाहता हूँ,
मैं हर वो अश्क हर
वो जज़्बात लिखना चाहता हूँ,
तेरी यादें मैं बीती हर
वो रात लिखना चाहता हूँ,
अपनी आम सी जिंदगी मैं
तुझे खास लिखना चाहता हूं,
और आख़िर मैं अपने नसीब
मैं जिंदगी भर के लिएg
तेरा साथ लिखना चाहता  हूँ...✍️


कहना क्या हैं देखा जाय तोह हाल सबका समान ही हैं
हर इंसान किसी न किसी बात से परेसान जरूर हैं😞

Fb.me/@sachinbathin1



🥀🥀🖤

Comments

Popular posts from this blog

love shayari in Hindi

Motivational shayari in Hindi मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी!

Sad shayari in Hindi साद शायरी इन हिंदी!